
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को 76वें पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर आरपीए में आयोजित समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। साथ ही, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक प्रदान किए तथा वर्दी भत्ता एवं मैस भत्ते में वृद्धि की घोषणा भी की।



