राजस्थान में ड्रोन-सीसीटीवी से होली के हुडदंगियों पर पुलिस की नजर

राजस्थान में हुडदंगियों पर पुलिस की नजर
राजस्थान में हुडदंगियों पर पुलिस की नजर

होली-जुमा एक दिन होने से बढ़ी सुरक्षा, 7000 से ज्यादा जवान तैनात

जयपुर। 14 मार्च को होली (धुलंडी) और रमजान के जुमे की नमाज है। ऐसे में राजस्थान में पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। प्रदेश के में हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कोटा में 1200 जवानों की तैनाती के साथ 3 दिन ड्रोन से निगरानी की जा रही है। उदयपुर में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और महिला सुरक्षा के लिए 100 महिला पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है। अजमेर दरगाह क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राजस्थान में ड्रोन-सीसीटीवी से होली के हुडदंगियों पर पुलिस की नजर

राजस्थान के जिलों में होली और रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था…

जयपुर: पुलिस की रिजर्व टीमें रखी

जयपुर में अति संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की टीम को रिजर्व में रखा गया है। 2 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी फील्ड में ड्यूटी पर हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह ने बताया कि होली और धुलंडी को लेकर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर की ड्यूटी में 11 एडिशनल डीसीपी, 48 एसीपी, 80 सीआई,1500 हेड कॉन्स्टेबल-कॉन्स्टेबल, 350 के लगभग महिलाओं को ड्यूटी पर लगाया गया है। सिटी में एक दर्जन के लगभग अति-संवेदनशील और संवेदनशील पॉइंट है। जिन पर सुरक्षा को देखते हुए विशेष जाप्ता इन जगहों पर लगाया जाएगा।

कोटा: ड्रोन से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कोटा: ड्रोन से निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

कोटा में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें 4 एएसपी, 7 डीएसपी, 17 सीआई, थाना, पुलिस लाइन, आरएसी, होमगार्ड सहित कुल 1200 जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च में 80 से ज्यादा वाहन चले।

सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि संवेदनशील इलाकों और गली-मोहल्लों में 3 दिन तक ड्रोन से निगरानी की गई है। शांति समिति और जनसहभागिता कैंप लगाए गए हैं। तीन दिन से लगातार रात को शहर में नाकाबंदी जारी है। धुलंडी के दिन कालिका टीम सिगमा, मोबाइल टीम, एएसपी, डीएसपी, सीआई, 112 सहित करीब 1000 से अधिक पुलिस के जवान अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारी लगातार अपने-अपने इलाकों में गश्त करेंगे। किसी भी तरह की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भीलवाड़ा: दहन का मुहूर्त देर रात, पुलिस अलर्ट

भीलवाड़ा में पुलिस खास तौर पर अलर्ट है। आज सुबह से दोपहर कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है। एएसपी पारस जैन ने बताया कि फील्ड में 1100 जवान तैनात किए गए हैं। आज होलिका दहन का मुहूर्त देर रात का है, इसलिए खास निगरानी बरती जा रही है। अलग-अलग मोहल्लों में दहन किया जाएगा। सभी इलाकों में पुलिस ने रूट मार्च किया है। मुहूर्त के कारण पुलिस बल संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेगा। पुलिस अलर्ट है। सभी समाजों के प्रबुद्ध लोगों के संपर्क में हैं। अफवाह फैलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।

उदयपुर: संवेदनशील इलाकों में लगाए 300 सीसीटीवी कैमरे

उदयपुर में संवेदनशील इलाकों में 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हुड़दंग मचाने और सौहार्द बिगाडऩे वालों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। महिला सुरक्षा के लिए महिला पेट्रोलिंग टीम का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के हर थाना क्षेत्र में दो-दो संवेदनशील जोन हैं। इन जोन में 130 स्थानों पर 300 से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। संबंधित थानों से इनकी मॉनिटरिंग होगी। इसके अलावा भीड़ में सादा कपड़ों में भी जवान ड्यूटी करेंगे, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। महिला पेट्रोलिंग टीम और कालिका टीम में पहले 20 महिला जवान थीं, जिन्हें बढ़ाकर 100 कर दिया गया है। ये महिलाओं-युवतियों से छेड़छाड़ पर तुरंत कार्रवाई करेंगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बम म्यूजिक पार्टी का बजाया नगाड़ा, फूलाें की होली खेली