
अजमेर/जयपुर/बांसवाड़ा/बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट- 2024 एग्जाम का आज पहला दिन है। बुधवार (27 फरवरी) को पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321, दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 रजिस्टर्ड हैं। पहली पारी की परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हो गई। रीट एग्जाम में पहली बार सेंटर्स पर फेस स्कैनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी बोर्ड ने पहली बार इस्तेमाल किया। सेंटर्स में एंट्री से पहले कैंडिडेट्स की कड़ी जांच की गई। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों पर लगे एक्सट्रा बटन भी काटे गए। वहीं, अजमेर के एक सेंटर पर महिला कैंडिडेट की नोज पिन नहीं खुली तो उस पर टेप चिपकाया गया। कई सेंटर्स पर लेट पहुंचे कैंडिडेट पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। वे रोते हुए अंदर जाने की गुहार लगते नजर आए।
कल 5 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा

28 फरवरी को 5 लाख 41 हजार 598 परीक्षार्थी हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 1731 परीक्षा केन्द्र राज्य के 41 जिलों में निर्धारित किए गए हैं। रीट परीक्षा के लिए कुल 14 लाख 29 हजार 822 ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 और दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी 1 लाख 14 हजार 696 हैं।


रीट के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें
1. ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर 64619: ईदगाह आगरा से 27 फरवरी को शाम 6:05 बजे रवाना होगी और रात 1:20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 64620: जयपुर से 27 और 28 फरवरी को सुबह 3:00 बजे रवाना होकर सुबह 9:25 बजे ईदगाह आगरा पहुंचेगी।
(यह ट्रेन दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।)
2. श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर) रीट परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर 04719: 27 फरवरी को दोपहर 3:35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:55 बजे दौराई पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04720: 28 फरवरी को दोपहर 1:35 बजे दौराई से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ़, नोहर, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, अजमेर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
(इस ट्रेन में 10 सेकेंड क्लास, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।)
3. भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल
ट्रेन नंबर 04815: 26 फरवरी को रात 10:00 बजे भरतपुर से रवाना होकर 27 फरवरी को रात 1:30 बजे जयपुर पहुंची।
ट्रेन नंबर 04816: 27 फरवरी को रात 8:20 बजे जयपुर से रवाना होकर 1:30 बजे भरतपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन खेड़ली, बांदीकुई, दौसा और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
(इसमें डेमू रैक के 10 साधारण श्रेणी और 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।)
ढेहर का बालाजी (जयपुर)-ग्वालियर-ढेहर का बालाजी (जयपुर) रीट परीक्षा स्पेशल
4. ट्रेन नंबर 04813: 27 फरवरी को शाम 7:00 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) से रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04814: 28 फरवरी को सुबह 8:30 बजे ग्वालियर से रवाना होकर शाम 5:55 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुंचेगी।
यह ट्रेन जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा ने की भगवान शिव की पूजा-अर्चना