राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब के खिलाफ सबसे बड़ा टारगेट चेज किया

राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच पलट दिया

शारजाह। आईपीएल के 13वें सीजन के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। पंजाब के 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने 226 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

जीत के हीरो राहुल तेवतिया (53) रहे। राजस्थान को जीत के लिए 18 बॉल पर 51 रन चाहिए थे। तभी उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच पलट दिया। इससे पहले राजस्थान ने ही 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन का टारगेट चेज करते हुए 217 रन बनाए थे।

तेवतिया ने पहली 19 बॉल पर 8 रन बनाए, उसके बाद 12 पर 45 बनाए

राहुल तेवतिया की शुरुआत बहुत ही धीमी रही। शुरुआती 19 बॉल पर उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए थे। इसके बाद तेवतिया ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अगली 12 बॉल पर 45 रन जड़े। इसमें 7 छक्के भी शामिल हैं।

पारी के आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा 86 रन बने

आईपीएल इतिहास में पहली बार एक पारी के आखिरी 5 ओवर में 86 रन बने हैं। राजस्थान ने 37 बॉल पर यह रन बनाए। इससे पहले 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 77 रन बनाए थे।

सैमसन-स्मिथ ने की शानदार बल्लेबाजी

राजस्थान की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। जोस बटलर 4 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया।

स्मिथ ने 27 बॉल पर 50 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन ने 42 बॉल पर 85 रन की पारी खेली। सैमसन ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए। सैमसन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। राजस्थान की पारी में कुल 18 छक्के लगे। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी को 3 विकेट जबकि अश्विन, नीशम और कॉटरेल को 1-1 विकेट मिला।

200+ का स्कोर बनाकर दूसरी बार हारा पंजाब

पंजाब आईपीएल में दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर हार गया। हालांकि, 200+ का स्कोर बनाने के बाद सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बेंगलुरू के नाम है। उसने 3 मैच हारे हैं।