कड़ाके की सर्दी से कांपा राजस्थान, इन जिलों में माइनस नीचे पहुंचा पारा

जयपुर। प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रही। माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू, सीकर और जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में पहुंच गया। इससे इन इलाकों में मंगलवार सवेरे खुले पड़े बर्तनों में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया। झुंझुनूं के पिलानी, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ सहित आस-पास के इलाकों में भी पारा जमाव बिंदु के नजदीक एक डिग्री तक आ गया।

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात राजस्थान में बाड़मेर जिले को छोडक़र पूरे प्रदेश में सभी जगहों पर पारा 6 डिग्री से नीचे ही रहा। सबसे ज्यादा सर्द इलाका माउंट आबू -4 डिग्री रहा। इसके बाद फतेहपुर शेखावाटी -3.2 डिग्री सेल्सियस। जयपुर के जोबनेर में भी पारा -1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीती रात माउंट आबू में -4, फतेहपुर में -3.2, जयपुर के जोबनेर में -1.8, सीकर में -0.5, चूरू में -0.4, भीलवाड़ा में 0.9, झुंझुनूं के पिलानी में 0.9, चित्तौडग़ढ़ में 1.7, उदयपुर में 2.4, श्रीगंगानगर में 3.1, टोंक के वनस्थली में 3.4, अजमेर में 4, कोटा में 4, बीकानेर में 4.3, जैसलमेर में 4.5, अलवर में 4.8, बूंदी में 5.2, सवाई माधोपुर में 5.4, जयपुर में 5.6, जोधपुर में 5.7 तथा बाड़मेर में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।