वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी देशभर में अग्रणी रहेगा राजस्‍थान: मुख्‍यमंत्री

जयपुर। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त किया है कि कोरोना प्रबंधन की तरह ही हम प्रदेश को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी देशभर में अग्रणी रखेंगे। राज्य सरकार की प्रदेश में बिना किसी परेशानी के, तय समय में और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक़ वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है। गहलोत ने कोराना और वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्‍यमंत्री आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद ट्विट के जरिए ये जानकारी दी।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आज का दिन राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है, आज से प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया जा रहा है। वास्तविक वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले टीकाकरण के लिए अचूक व्यवस्था सुनिश्चित होना जरूरी है।

उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश में जयपुर के अलावा छह अन्य जिलों में भी ड्राई रन शुरू हो गया है। जयपुर में शनिवार को चार जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है।

इसके लिए जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल के अलावा मणिपाल हॉस्पिटल, बनीपार्क अरबन पीएचसी और अचरोल सीएचसी पर सेंटर बनाया गया है। जयपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी और हैल्थ सेक्रेट्री सिद्धार्थ महाजन ने सेंटरों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।

जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और करौली जिले में भी ड्राई रन किया जाएगा।