गहलोत ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का भव्य शुभारंभ

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक

सीएम गहलोत ने जोधपुर के लूणी से किया भव्य शुभारंभ

जोधपुर। राजस्थान के खिलाडिय़ों सहित बच्चे से लेकर बूढ़े और बच्चियों से लेकर महिलाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए शुरू किए गए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का सोमवार से आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 9 बजे जोधपुर के लूणी से खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ किया।

सीएम गहलोत के मुताबिक ग्रामीण ओलंपिक संभवत: दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में से एक है। इसके तहत 5 अक्टूबर तक 6 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला ब्लॉक और राज्य स्तर पर 6 अलग-अलग खेल खेले जाएंगे। इन खेलों में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वालीबॉल, हॉकी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट है।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक

ग्रामीण ओलंपिक के तहत प्रदेश में 30 लाख खिलाड़ी जिला, ब्लॉक और प्रदेश स्तर पर खेल मैदान में उतरेंगे, जिनमें 20 लाख 37 हजार 564 पुरुष और 9 लाख 41 हजार 671 महिला खिलाड़ी हैं।

प्रतिभागी 50 वर्ष से अधिक उम्र के

ग्रामीण ओलंपिक के तहत करीब सवा दो लाख टीमें इन खेलों को खेलेगी। इनमें कबड्डी में 91 हजार 891 टीमें, टेनिस क्रिकेट में 46 हजार 297 टीमें, वॉलीबॉल में 29 हजार 730 टीमें, हॉकी में 5 हजार 796 टीमें, शूटिंग वॉलीबॉल में 8 हजार513 टीमें और खो-खो में 38हजार 825 टीमें हैं। प्रदेश में ब्लॉक -जिला और राज्य स्तरीय लेवल पर 11 हजार 285 ग्राम पंचायतों की खेल मैदानों पर इनका आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 10 लाख बालिका और महिला प्रतिभागी शामिल हैं तो वहीं एक लाख से अधिक प्रतिभागी 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

यह भी पढ़ें : भारत ने चटाई पाकिस्तान को धूल, एशिया कप में 5 विकेट से हराया