
जयपुर। राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह के अनुसार जितनी डोज राज्य को इस एजग्रुप के लिए मिली थी, उससे ज्यादा वैक्सीन लगा चुके है। कुछ सेंटर पर अगर कोई वाइल बची होगी तो वह लगा दी जाएगी, लेकिन सभी जगहों पर वैक्सीनेशन बंद हो गया है। जयपुर में भी गुरुवार को एक भी सरकारी सेंटर पर इस एज ग्रुप का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से संपर्क किया गया है कि जल्द से जल्द डोज उपलब्ध करवाए, ताकि वैक्सीनेशन ड्राइव को सही तरीके से चलाया जा सके। हालांकि, अभी 9 जून तक वैक्सीन आने की संभावना बहुत ही कम है।
राज्य में बुधवार को हुए वैक्सीनेशन में 18-44 एज ग्रुप के 8434 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई, जबकि हर रोज औसतन इस ग्रुप के 60 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसी तरह पूरे राज्य में बुधवार को कुल 1 लाख 4,880 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 20 हजार 380 लोग 60़ एजग्रुप के रहे है, जबकि 72 हजार 581 डोज 45 से 59 एजग्रुप के लोगों को लगाई गई।