राजस्थानी भाषा और संस्कृति प्रचार मंडल द्वारा पारिवारिक गोठ का आयोजन

  • राजस्थानी गीत, नृत्य और पहेली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं
    नरेन्द्र राजपुरोहित ने शुभकामनाएं दीं

प्रेमचन्द पटवा/अहमदाबाद

राजस्थानी भाषा और संस्कृति प्रचार मंडल, अहमदाबाद द्वारा विक्रमनगर हाल (इसरो) में एक पारिवारिक गोठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मंडल के सदस्यों और प्रवासी राजस्थानी परिवारों ने भाग लिया। राजस्थानी गीत, नृत्य और पहेली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महिला वर्ग ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों और बड़ों के लिए कई रमत गमत, और खेल प्रतियोगिताएं रखी गईं। कार्यक्रम में राजस्थानी कैलेंडर के स्पॉन्सरों का सम्मान भी किया गया। नरेन्द्र राजपुरोहित, संयोजक गुजरात भाषा भाषी सेल ने अपने उद्बोधन में भाषा के प्रति मंडल के कार्य, डॉ. पोखरणा की टीम और प्रोग्राम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला वर्ग की हिस्सेदारी, समर्पण का उल्लेख करते हुए प्रशंसा की और शुभकामनाएं दीं।

इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रेमचंद पटवा और समन्वयक चन्द्रशेखर माथुर और सुनील मेहता ने किया 7 खेलकूद के कार्यक्रम का संचालन सोनल मोहता और सुमन मोदी ने किया। राधेश्याम गुप्ता, डॉ. मुकेश शर्मा तथा गिरीश मेहता ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थानी भाषा में भारतीय काल गणना यानी विक्रम संवत से शुरू वर्ष और तिथियों पर आधारित कैलेंडर भी निकाला है। जिसको राजस्थान सरकार के राजस्थान फाउंडेशन ने राजस्थान के 33 जिलों में भिजवाया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की । केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस का निमन्त्रण पत्र सुरेन्द्र पोखरणा को साफा पहना कर सम्मान करके भेंट किया गया।