
आज से अजमेर से दिल्ली कैंट 5:15 घंटे में, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
राजस्थान की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार सुबह से यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई। अजमेर स्टेशन से सांसद भागीरथ चौधरी, महापौर ब्रजलता हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित अन्य नेताओं और रेलवे के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन अजमेर से दिल्ली कैंट वाया जयपुर संचालित होगी। अजमेर से 5:15 घंटे और जयपुर से 3:40 घंटे में दिल्ली कैंट पहुंचाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वर्चुअल राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। जयपुर से दिल्ली कैंट ट्रेन उद्घाटन ट्रेन के रूप में चलाई गई थी। जिसका विभिन्न स्टेशनों पर स्वागत हुआ था।
ट्रेन में काफी सुविधाएं

गुरुवार सुबह 6:20 मिनट पर अजमेर के प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को यात्रियों के लिए रवाना किया गया। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सहित भाजपा के अन्य नेताओं और रेलवे अधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। सांसद भागीरथ चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी अजमेर पूरे देश में मशहूर है और बड़ी खुशी की बात है कि इस शहर से आज वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में देश में विभिन्न जगहों पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इसी के तहत अजमेर में भी गुरुवार सुबह इस ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन में काफी सुविधाएं दी गई हैं और यह सौभाग्य की बात है।
दिल्ली जाने का समय

- अजमेर – 6:20 सुबह
- जयपुर – 7:50-7:55 बजे
- दिल्ली कैंट – 11:35 बजे
- दिल्ली से आने का समय
- दिल्ली – 6:40 शाम
- जयपुर – 10:05 से 10:10 बजे
- अजमेर – 11:55 बजे
- अजमेर से दिल्ली के लिए अब 16 ट्रेन
- पूजाशताब्दी
- जनशताब्दी
- राजधानी
- चेतक
अहमदाबाद मेल सहित रोजाना करीब 16 ट्रेनें
यह भी पढ़ें : किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है कपिल शर्मा का स्टाइल