राजस्थान की पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी का किडनैप, मां के सामने हुई वारदात

Rajasthan's popular social media actress Jhanvi Modi kidnapped, the incident took place in front of her mother.
Rajasthan's popular social media actress Jhanvi Modi kidnapped, the incident took place in front of her mother.

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस और कॉमेडियन जाह्नवी मोदी (25) का किडनैप कर लिया गया। घटना बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बाजार में शाम 7 बजे हुई, जब जाह्नवी अपनी मां पुष्पा मोदी (46) के साथ बाजार में घूम रही थीं। इस दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने आकर जाह्नवी को खींच लिया और उसकी मां को धक्का देकर उसे बेहोश कर एक कार में डालकर ले गए।

जाह्नवी मोदी का इंस्टाग्राम पर 23 हजार से अधिक फॉलोवर हैं और वह मारवाड़ी लैंग्वेज में बनने वाली शॉर्ट मूवीज और कॉमेडी सीरियल्स में भी सक्रिय रहती थीं। उनके शो को लाखों लोग देखते हैं, जिसमें सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाए जाते हैं।

जाह्नवी की मां ने एफआईआर में एक युवक तरुण सिकलीगर पर शक जताया है, जो बीकानेर का रहने वाला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द से जल्द जाह्नवी को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहरी छानबीन की जा रही है।