
जयपुर। विश्व ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट के तहत मुंबई में आयोजित प्रदर्शनी में राजस्थान की ओर से लगाए गए विशेष स्टॉल ने दर्शकों और उद्योग विशेषज्ञों का ध्यान आकर्षित किया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा पर्यटन विभाग की साझा पहल पर तैयार इस स्टॉल में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में राजस्थान के पांच प्रमुख स्टार्टअप्स को भी प्रतिनिधित्व का अवसर मिला। इन स्टार्टअप्स ने गेमिंग और कॉमिक्स के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां और रचनात्मक परियोजनाएं प्रदर्शित कीं। उदयपुर आधारित स्टार्टअप ‘आर्टिप्लेक्स’ ने अपने प्रोडक्ट ‘इतिहासम’ के जरिए राजस्थान के ऐतिहासिक किलों और वीर योद्धाओं की कहानियों को तकनीक के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। यह उत्पाद युवाओं में इतिहास के प्रति रुचि जगाने का कार्य कर रहा है।
वहीं ‘गोगूंज’ कंपनी ने अपनी खास प्रस्तुति में बताया कि वह एक से सात-आठ मिनट की लघु फिल्में और विज्ञापन 12 भाषाओं में तैयार कर किफायती और बहुभाषी समाधान उपलब्ध करा रही है। यह सेवा विज्ञापन जगत में नए मानदंड स्थापित कर रही है। प्रदर्शनी के दौरान आयोजित एक पैनल चर्चा में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव संजय जगदीश कार्णिक ने राजस्थान सरकार की AVGC नीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को ग्रांट्स, अटल इनोवेशन स्टूडियो एक्सेलेरेटर और अन्य मंचों के माध्यम से सशक्त बना रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का उद्देश्य इस उभरते क्षेत्र में राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नेतृत्व करना है।
युवा प्रतिभाओं और निवेशकों में उत्साह
प्रदर्शनी में आए देश-विदेश के प्रतिनिधि, निवेशक और युवा छात्र राजस्थान के स्टार्टअप्स और तकनीकी नवाचारों को जानने के लिए खासे उत्साहित दिखे। स्टॉल पर विभिन्न इंटरैक्टिव डेमो और प्रेजेंटेशन ने आगंतुकों को तकनीक और संस्कृति के संगम का अनुभव कराया।