राजे ने किए त्रिपुर सुंदरी के दर्शन, दिवंगत विधायक-सांसद के घर भी पहुंची

बीकानेर। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपनी देव-दर्शन यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर हैलीकॉप्टर से उदयपुर के झाड़ोल स्थित ब्राह्मणों का खेरवाड़ा गांव पहुंची, जहां मावली विधायक धर्मनारायण जोशी के दिवंगत बड़े भाई किशनलाल जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

विधायक जोशी के आवास पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व सीएम राजे ने विधायक जोशी के घर भोजन में मेवाड़ी पकवान खाए। इसके बाद वे उदयपुर शहर पहुंची और अंबामाता स्थित राजसमंद की दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त कीं। फिर वे दिवंगत पूर्व सांसद महावीर भगोरा के घर पहुंचीं और इसके बाद मेयर जीएस टांक के घर जाकर उनकी दिवंगत पत्नी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी और दिवंगत विधायक किरण के पति सत्यनारायण माहेश्वरी से चर्चा की। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता यूनुस खान ने बताया कि इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने मेवाड़ के अराध्य देव प्रभु एकलिंगनाथजी के दर्शन किए। बता दें, राजे की यह यात्रा सियासी गलियारों में चर्चा मे है। वे पहले भी मेवाड़ से सुराज संकल्प यात्रा निकाल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-प्रत्येक स्काउट पांच बालकों को स्काउटिंग से जोड़े, इससे भावना का होगा विस्तार : सोनी