जयपुर नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर विजिलेंस के पद पर भी रह चुके वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी राजीव दत्ता
जलतेदीप, जयपुर/नई दिल्ली। वरिष्ठ आरपीएस अधिकारी राजीव दत्ता को एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का ओएसडी बनाया गया है। ओम बिड़ला के पिछले लोकसभा स्पीकर कार्यकाल में भी राजीव दत्ता ओएसडी रहे थे। दत्ता की नियुक्ति के आदेश लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी किए गए हैं।
राजीव दत्ता मूल रूप से कोटा के रहने वाले
मूल रूप से कोटा के निवासी राजीव दत्ता की पहचान एक दबंग पुलिस ऑफ़िसर और कुशल प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर रही है। वर्ष 2003 बैच के आरपीएस अधिकारी राजीव दत्ता जेडीए, आबकारी इंटेलिजेंस, पर्यटन विभाग में अहम पदों के अलावा जयपुर नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर विजिलेंस के पद पर भी रह चुके हैं।
पहले से ही थी उम्मीद
गौरतलब है कि ओम बिड़ला के दोबारा लोकसभा स्पीकर बनने के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि उनके ओएसडी के रूप में एक बार फिर से दत्ता को ही अवसर मिलेगा।
फिर से यह जिम्मेदारी मिलना बड़ी बात: राजीव दत्ता
नियुक्ति होने के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत में दत्ता ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी, अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी और कर्तव्य के साथ किया है। लोकसभा स्पीकर के ओएसडी के रूप में फिर से जिम्मेदारी मिलना बहुत बड़ी बात है। बतौर जननेता जिस तरह से ओम बिड़ला का सार्वजनिक जीवन रहा है उनके साथ काम करना अपने आप में बहुत सौभाग्य की बात है। लोकसभा स्पीकर के रूप में उन्होंने जो एक छाप छोड़ी है वो हमेशा याद रखी जाएगी। वे अपनी भूमिका के साथ हमेशा न्याय करने की कोशिश करते हैं। चौबीस घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले ओम बिड़ला के ओएसडी के रूप में काम करना एक चैलेंजिंग काम तो है, लेकिन बिड़ला की कार्यशैली से उन्हें भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें:भारत स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाने का इच्छुक: नरेंद्र मोदी