खराब सेहत की वजह से रजनीकांत का चुनावी राजनीति में नहीं उतरने का फैसला

दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत (70) ने खराब सेहत की वजह से चुनावी राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है। उन्होंने मंगलवार को तमिल में लिखी एक चिट्ठी जारी कर कहा कि वे चुनाव में उतरे बिना ही लोगों की बाहर से सेवा करेंगे।

रजनी ने फैन्स से माफी मांगी

रजनी ने कहा कि वे खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। साथ ही कहा- इस फैसले से मरे फैन्स को निराशा होगी, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।

दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत (70) ने खराब सेहत की वजह से चुनावी राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है। उन्होंने मंगलवार को तमिल में लिखी एक चिट्ठी जारी कर कहा कि वे चुनाव में उतरे बिना ही लोगों की बाहर से सेवा करेंगे।

रजनी ने फैन्स से माफी मांगी

रजनी ने कहा कि वे खराब सेहत के बावजूद राजनीति में आने का ऐलान कर वीरता नहीं दिखाना चाहते। अपने समर्थकों को भी परेशान नहीं करना चाहते। साथ ही कहा- इस फैसले से मरे फैन्स को निराशा होगी, लेकिन मुझे माफ कर दीजिए।

यह भी पढ़ें-हिमाचल में भारी बर्फबारी से 400 सड़कें बंद, बाड़मेर में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ा