
मृतकों में राजकोट गेम जोन का मुख्य भागीदार प्रकाश हिरण जैन भी
राजकोट। राजकोट गेम जोन में हुए अग्निकांड में 25 मृतकों के शव परिजनों को दे दिए गए हैं। प्रशासन ने अभी तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि की है। गेम जोन में 3 करोड़ रुपए का निवेश करने वाले प्रकाश हिरण जैन की भी मौत होने की पुष्टि हुई है। सीसीटीवी फुटेज में वह आग बुझाने के दौरान दिख रहे थे, लेकिन बाद में उसे बाहर निकलते किसी ने नहीं देखा, जिससे उसकी मौत होने की आशंका पहले से थी।
तीन लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी
राजकोट गेम जोन दुर्घटना में अग्निकांड के शिकार 28 लोगों के परिजनों के डीएनए सैम्पल गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेजे गए थे, जिनमें 25 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। डीएनए मैच होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं। अभी तीन लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा कनाडा के युवक की आज डीएनए रिपोर्ट आ सकती है।

राजस्थान का रहने वाला था राजकोट गेम जोन का भागीदार प्रकाश हिरण जैन
घटना में एक महत्वपूर्ण खुलासे में गेम जोन के मुख्य भागीदार प्रकाश हिरण जैन की मौत की पुष्टि हो गई है। हादसे के बाद से ही प्रकाश हिरण जैन का कोई अता-पता नहीं था। वह मूल राजस्थान का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह राजकोट में रहने लगा था। गेम जोन को धवल कॉरपोरेशन के नाम से संचालित किया जा रहा था, लेकिन इसमें मुख्य निवेशक के तौर पर प्रकाश हिरण जैन का नाम लिया जा रहा था।
जैन ने तीन करोड़ रुपए कर रखे थे निवेश
सूत्रों के अनुसार प्रकाश ने कुल निवेश 5 करोड़ रुपए में अपनी ओर से 3 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हादसे के बाद प्रकाश के भाई ने स्थानीय थाने में अर्जी देकर अपने भाई प्रकाश के लापता होने की सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई का फोन बंद है और उसकी कार भी गेम जोन के बाहर ही खड़ी है। इसके बाद पुलिस ने प्रकाश की मां का डीएनए टेस्ट कराया, जो शवों में से एक से मैच हो गया। इसके बाद प्रकाश के शव को भी उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
यह भी पढ़ें:छिंदवाड़ा में मौत का तांडव