सुधर रही है राजू श्रीवास्तव की हालत

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

संक्रमण से बचने के लिए आईसीयू में सिर्फ पत्नी को एंट्री

नई दिल्ली। जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि उन्हें अभी होश नहीं आया है और वे अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर ही हैं। चिकित्सकों ने उनके जल्द होश आने की उम्मीद जताई है। राजू को बाहरी संक्रमण से बचाने परिवार के सभी सदस्यों की आईसीयू मेंं एंट्री बंद कर दी है। उनकी पत्नी को राजू से मिलने की इजाजत दी गई है। राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्य, प्रशंसक और सहयोगी लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

कब आएगा राजू को होश?

राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इसी तरह उनके स्वास्थ्य में सुधार आता रहा तो उन्हें जल्द ही होश आ जाएगा।

कैसे हैं राजू?

राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की बात करें तो कॉमेडियन की हालत अब बेहतर है। उनके हाथ-पैर में मूवमेंट शुरू हो गया है। हालांकि वह अब भी होश में नहीं आए हैं। इसी बीच परिवारवालें राजू को लेकर कोई अफवाह न फैलाए की अपील की है।

पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देखा राजू का गाना

राजू श्रीवास्तव की सलामती की कामना के साथ बनाए गए इस सॉन्ग को पांच हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं यूजर्स एक के बाद एक अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

राजू की सलामती के लिए कर रहे हैं पूजा

वीडियो में गायक राजू श्रीवास्तव की सलामती के लिए पूजा भी करते दिखाई दे रहे हैं। इस गाने को देखने के बाद यूजर्स गाने की तारीफ करने के साथ ही अपने चहेते राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भइया के जल्दी ही ठीक होने की प्रार्थना भी करते नजर आ रहे हैं।

राजू के लिए बनाया गया गाना

कॉमेडियन की सलामती के लिए एक गाना भी बनाया गया है। अन्नू अवस्थी कानपुर यूट्यूब चैनल से एक गाना रिलीज किया गया है, जिसके बोल हैं, ‘राजू फिर से आएंगे वो सबको हंसाएंगे’।

सिर्फ राजू की पत्नी को मिल रही आईसीयू में एंट्री

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

ब्रेन में हुए संक्रमण के बाद डॉक्टर्स सतर्क हो गए हैं। उन्होंने राजू की हालत को ध्यान में रखते हुए आईसीयू में परिवार वालों की एंट्री बैन कर दी थी। हालांकि, हालत में हुए सुधार को देखते हुए केवल अब राजू की पत्नी को आईसीयू में एंट्री दी जा रही है। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बता दें कि ब्रेन में इंफेक्शन के बाद डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर ऑक्सीजन की मात्रा 60 फीसदी तक बढ़ा दी थी। हालांकि, अब इस मात्रा को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार डॉक्टर्स अब सिर्फ 40 फीसदी ऑक्सीजन बाहर से दे रहे है।

यह भी पढ़ें : लड़की को पेट्रोल से जलाकर हंसता रहा आरोपी शाहरुख

 

Advertisement