नहीं उतर रहा राजू श्रीवास्तव का बुखार

राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

वेंटिलेटर सपोर्ट में लिया, चिकित्सक चौबीस घंटे कर रहे हैं निगरानी

नई दिल्ली। तीन दिन पहले स्वास्थ्य में आराम पढऩे के कारण वैंटिलेटर से हटाए गए राजू श्रीवास्तव को फिर तेज बुखार चढ़ आया है, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें वापस वेंटिलेटर सपोर्ट पर ले लिया है। अब राजू को बुखार उतरने की दवाएं दी जा रही हैं। हालांकि उनके सभी अंग पूरी तरह काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें होश नहीं आ पा रहा है। एम्स के डॉक्टर्स का कहना है कि राजू जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौटेंगे। इधर,

मजार में पढ़ी गई दुआ

राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बतया कि राजू की अच्छी सेहत के लिए गुरुवार को रामपुर के बिलासपुर में मजार में दुआ पढ़ी गई।

एक बार ही राजू से मिल पा रही हैं शिखा

रिपोट्र्स में इस बात की भी जानकारी दी जा रही है कि डॉक्टर्स अब राजू की पत्नी शिखा को आईसीयू में सिर्फ एक बार एंट्री दे रहे हैं। जी हां, बीच में जब राजू की तबीयत में सुधार हुआ था तक डॉक्टर्स ने पहले पत्नी और बच्चों को जाने की परमिशन दी थी। लेकिन बुखार आने के बाद अब सिर्फ शिखा को ही राजू से मिलने दिया जा रहा है।

बरती जा रही है खास सतर्कता

बता दें कि बुखार आने के बाद से ही खास सतर्कता बरती जा रही है। आईसीयू में किसी को भी राजू श्रीवास्तव से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का संक्रमण न फैले यह सुनिश्चित करने के लिए एम्स प्रशासन समय-समय पर जरूरी कदम उठा रहा है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग से मिलने आता था शादीशुदा मुख्तार, गांव वालों ने काट दिए बाल