राज्यसभा चुनाव: जारी है मतदान, गहलोत-पायलट ने वोट डाला: PHOTO

CM Ashok Gehlot during polling in Rajya Sabha elections
CM Ashok Gehlot during polling in Rajya Sabha elections

जयपुर । राजस्थान की राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरु हो गया है, मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेग। तीन सीटों के लिए हो रहे मतदान में दो सीटों पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है जबकि एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। राज्यसभा के लिए वोटिंग जारी है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुयमंत्री राजेश पायलट भी मतदान करने पहुंचे। राज्य सभा की 3 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा से इन तीन सीटों के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

राज्य सभा की 3 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा से इन तीन सीटों के लिए 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है

जीत के लिए एक प्रत्याशी को 51 वोट चाहिए। बीजेपी के पास कुल 75 सीटें है और उनका पहला प्रत्याशी की 51 वोटों से जीत तय है। कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी को 102 मतों की आवश्कता होगी और उसके पास फिलहाल 107 का बहुमत है।

राज्य सभा की 3 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में उस वक्त नया मोड़ा आ गया जब कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को अपना प्रत्याशी बनाया तो बीजेपी ने पहले राजेंद्र गहलोत और फिर ओंकार सिंह लखावत को भी अपने दूसरे प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतार दिया।

यह भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस की प्रेसवार्ता, में गहलोत ने दिखाए कड़े तेवर, पायलट बोले- किसी भ्रम में ना रहे

राज्य सभा चुनाव के लिए 3 सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा से 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस हिसाब से अब एक सीट पर जीत के लिए 51 वोट मिलना जरूरी है। ऐसे में कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों की जीत के लिए पार्टी को 102 मतों की आवश्कता होगी और उसके पास फिलहाल 107 का बहुमत है।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: विधायकों की बाड़ेबंदी, सियासत तेज

इस लिहाज से सीधे-सीधे कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है। लेकिन दूसरी ओर बीजेपी के पास कुल 75 सीटें है और उनका पहला प्रत्याशी की 51 वोटों से जीत तय है। लेकिन बीजेपी के 51 वोट पहले प्रत्याशी को डाले जाने के बाद भी 24 वोट शेष बचेंगे। ऐसे में अगर पार्टी इतने ही वोट की सेंधमारी कर लेती तो कांग्रेस की सीट खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में कांग्रेस ने विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए 7 निर्दलीय सहित अपने सभी विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया था।