राज्यसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। राज्यसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 14 सितम्बर से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में राज्यसभा से 25 विधेयक पारित किए गए और 6 नए विधेयक सदन के पटल पर रखे गए।

22 सितम्बर को उच्च सदन राज्यसभा में 7 विधेयक पास हुए। इन विधेयकों में तिलहन, अनाज, दालें, खाद्य तेल, आलू और प्याज को आवश्यक वस्तु की सूची से हटाने वाला बिल भी शामिल है राज्यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को राज्यसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

श्रम कानून में सुधारों से संबंधित तीन प्रमुख विधेयकों को संसद से मिली मंजूरी
श्रम कानूनों में सुधार से जुड़े तीन विधेयकों को बुधवार को संसद की मंजूरी मिल गई। इन सुधारों को लेकर लाए गए विधेयकों को आज राज्यसभा ने पारित कर दिया। लोकसभा ने इन्हें मंगलवार को ही पारित कर दिया था। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये विधेयक कानून बन जाएंगे।