राज्यवर्धन की जयपुर कलेक्टर से मुलाकात

सेना भर्ती, टिड्डी हमला, पानी, कोरोना एवं केन्द्रीय विद्यालय कोटपूतली सहित लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


जयपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को जिला कलेक्टर जयपुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोसभक्षा क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय मुद्दों सहित सेना भर्ती, टिड्डी दल के हमले से होने वाले फसल खराबे, पेयजल संकट व कोरोना पर विस्तार पुर्वक चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश देकर समाधान के लिए कहा। बैठक में केन्द्रीय विद्यालय कोटपूतली जो काफी समय से विचाराधीन है उसपर भी चर्चा हुई कर्नल राज्यवर्धन ने कहा राज्य सरकार को इस कार्य में गंभीरता दिखानी होगी। इसके उपरान्त कर्नल राज्यवर्धन ने पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए हमारे नौजवानों के लिए सेना भर्ती बहुत आवश्यक है एवं सेना भर्ती की प्रक्रिया में कोई विलम्ब ना हो इसके लिए प्रशासन को सेना की मदद करनी चाहिए। इस बार सेना भर्ती समय पर और जयपुर जिले में होगी इसकी पूरी उम्मीद है। सीमा पर भारत-चीन में तनाव की स्थिति और चायनीज एप्स पर लगी रोक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये 1962 का भारत नहीं है और ना ही भारत की बागडोर नेहरू-गांधी परिवार के हाथ में है कि 1962 की तरह 48,000 स्वायर किलोमीटर का क्षेत्र हम उन्हे थाली में परोसकर दे दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह नया और मजबूत भारत है। मोदी जी द्वारा देश की मजबूती के लिए अनेक कदम उठाए जा रहें है यह भी उपमें से ही एक है। भारत की एक इंच जमीन भी हमारे मान और स्वाभिमान का प्रतीक है भारत की सेना, सरकार और नागरिक हर प्रकार से चीन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है चीन और पाकिस्तान चाहे एक हो जाए, पूरी दुनिया में भारत के अनेक मित्र देश है।

टिड्डी दल के सफाए पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि इसके सफाए के लिए हर प्रकार से कोशिश करने की आवश्यकता है। टिड्डी दल के मूवमेंट की पूरी जानकारी होती है इसलिए तैयारी करने का समय हमारे पास रहता है, इसलिए छिडकाव के लिए केमिकल समय से पूर्व ही प्रत्येक ब्लॉक में पहुंचनी चाहिए और रात के समय जब टिड्डी दल बैठ जाता है उस समय उनका खात्मा करने की तैयारी होनी चाहिए। राज्य सरकार इस कार्य में असफल रही इसलिए केन्द्र सरकार हैलिकॉप्टर भेजकर इसके लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोनाकाल में प्रत्येक विधानसभा में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, डॉक्टर्स आदि के दो-तीन बार बैठकें की है इसके अलावा लगातार डिजिटल वार्तालाप हो रहा है जिससे क्षेत्र में होने वाली समस्याओं की जानकारी लगातार मिलती रहती है और आवश्यक सामग्री की कमी होने पर तुरन्त उसका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा हर पद के साथ अलग-अलग जिम्मेदारी आती है। मेरी हमेशा यही कोशिश रही है कि प्रशासन के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान करवाया जाए और केन्द्र सरकार द्वारा जो मदद दी जा रही है वह जनता तक पहुंचे। लोकसभा क्षेत्र में अबतक 50,000 से अधिक जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाईजर, भोजन के पैकिट एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा चुका है।