
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिली। धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता का प्रतिष्ठित किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने रणबीर कपूर की इस नई ‘रामायण’ को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस पौराणिक कथा को बार-बार नए रूप में प्रस्तुत करना सही नहीं है और इससे उसकी मूल आत्मा को ठेस पहुंच सकती है।
दीपिका का मानना है कि धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं से जुड़ी कहानियों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए और हर बार उसे मॉडर्न लुक देने की होड़ में उसकी गहराई खो जाती है। फिल्म ‘रामायण’ की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर राम का किरदार निभा रहे हैं।
साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी और यह भव्य फिल्म 2026 में रिलीज होगी। रणबीर और सई के साथ सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे और आदिनाथ कोठारे भरत की भूमिका में नजर आएंगे।