रामायण ने टीआरपी के मामले में सबको पछाड़ा, बनाया यह रिकॉर्ड

Ramayana
Ramayana

धार्मिक टीवी सीरियल रामायण की लोकप्रियता अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब यह सीरियल टेलीकास्ट होता था तब सडक़ें सूनी हो जाया करती थीं।

निर्देशक रामानंद सागर के इस सीरियल को 30 साल बाद भी दोबारा सरकार ने इसको री टेलीकास्ट किया है। इसकी लोकप्रियता का पैमाना अब भी वही बरकरार है।

क्योंकि जब से रामायण दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हुआ तब से टीआरपी के मामले में इस शो ने एंटरटेनमेंट के दूसरे चैनल्स को पछाड़ दिया है। रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

रामायण ने टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़े

2015 से लेकर अब तक एक आम एंटरटेनमेंट के मामले में यह बेस्ट सीरियल बना गया है। इस बात की जानकारी प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने ट्विटर के माध्यम से दी है।

उन्होंने बताया, मुझे यह बताते हुए काफी मजा आ रहा है कि दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा शो रामायण 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है।

रामायण का प्रसारण इसी 28 मार्च से शुरू हुआ है ये दूरदर्शन पर रोज सुबह 9 बजे और रात में 9 बजे प्रसारित हो रही हैं।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है इसलिए इस धार्मिक सीरियल को री टेलीकास्ट करने की मांग जोरशोर से उठ रही थी।