सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद आजम खान की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश में पिछले 14 महीने से सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत बिगड़ गई है।

वे अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ 1 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभी तक उनका जेल में इलाज चल रहा था, लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया कर दिया गया है।

आजम खान की तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर अमित भट्ट और सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत कई अधिकारी सीतापुर जेल पहुंचे। अफसरों के साथ आजम खान ने अकेले मेदांता आने से इंकार कर दिया।

उन्होंने अफसरों से कहा कि बेटे का भी इलाज मेदांता में हो, जिस पर अफसर तैयार हो गए। जिसके बाद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को लखनऊ ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- असम में हिमंत बिस्वा सरमा ने 15वें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली