
राजस्थान में पर्यटन के विकास में प्रदेश सरकार के सहयोग के लिए राना ने जताई इच्छा
राना के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी से की बात
जयपुर। ‘राना’ अध्यक्ष और जाने-माने समाज सेवी यूएस में राजस्थानी प्रवासी प्रेम भंडारी ने सोमवार को डिप्टी सीएम दीया कुमारी से फोन पर बात राजस्थान के पर्यटन क्षेत्रों को विकसित करने और यहां पर्यटकों को और आकर्षित करने के लिए राना के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। इस पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए उनके इस प्रयास और बेहतरीन सोच की प्रशंसा की। विशेष बातचीत में प्रेम भंडारी ने ‘जलते दीप’ को बताया कि राना राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता है। राजस्थान को देश में पर्यटन के क्षेत्र में नंबर एक पर लाने के लिए वे हरसंभव कार्य करने को तैयार हैं। यदि ऐसा हुआ तो राजस्थान में पर्यटन के विकास के पंख लगेंगे और देश-दुनिया के पर्यटक इस ओर आकर्षित होंगे। इससे प्रदेश में व्यापार बढऩे के साथ ही प्रदेश सरकार को राजस्व का मोटा फायदा होगा। जिससे राजस्थान के पर्यटन को चार चांद लगेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान पूरी दुनिया में हेरिटेज के लिए जानी-पहचानी जाती है, इसलिए किसी को राजस्थान के बारे में ज्यादा बताने या प्रचार-प्रसार की ज्यादा जरूरत भी नहीं है। आवश्यकता है तो उन पर्यटन स्थलों को विकसित करने और उन्हें और बेहतरीन बनाने की।
बाड़मेर-जैसलमेर में पर्यटन की अपार संभावनाएं

उन्होंने कहा, प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। पिछले कुछ सालों में यहां देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई है। यहां की कैमल सफारी को सबसे ज्यादा तव्वजों दी जाती है। ऐसे में यदि इन क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों को और विकसित किया जाए तो राजस्थान को देश में नंबर एक पर्यटन हब बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने पर्यटक के लिए शाही टे्रन पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उनके इस प्रस्ताव को डिप्टी सीएम दिया कुमारी जी का सकारात्मक रुझान दिखाते हुए प्रदेश के पर्यटन को और अधिक विकसित करने का भरोसा दिलाया है। यह जानकारी राना के सचिव रवि जारगढ़ ने दी।
यह भी पढ़ें : वसुन्धरा राजे ने किया मेडिकल रूल्स का पालन, घायल परिजनों से मिलकर जताई संवेदना