फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने पिता की वॉकिंग स्टिक इस्तेमाल की थी

फिल्म हिचकी की तीसरी एनिवर्सरी पर रानी ने खुलासा किया कि अपने पिता की मौत का दुख सहन करने के लिए उन्होंने इस फिल्म के एक नाजुक सीन में किस तरह से उनकी वॉकिंग स्टिक का इस्तेमाल किया था। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने बताया कि यह फिल्म ब्रैड कोहेन पर आधारित है।

रानी बताती हैं, मेरे पिता जी का निधन लगभग उसी समय हुआ था जब मैं हिचकी की शूटिंग कर रही थी। मेरे माता-पिता मेरे करियर का अभिन्न एवं अटूट हिस्सा रहे हैं और मेरी फिल्में सबसे पहले वही देखा करते थे। यह ऐसी पहली फिल्म थी, जिसमें मेरा परफॉर्मेंस देखने के लिए मेरे पिता इस दुनिया में मौजूद नहीं थे।

रानी आगे कहती हैं, तो आखिरी सीन में, जहां मैं सेंट नॉटकर्स स्कूल की प्रिंसिपल के तौर पर रिटायर हो रही हूं, मैंने अपने पिता जी की वॉकिंग स्टिक का इस्तेमाल किया था। यह मेरे लिए बेहद खास लम्हा था, लेकिन यह एक उदास और दुखी करने वाला अहसास भी था। फिल्म में पिता जी को अपने साथ रखने का यह मेरा अपना तरीका था। इसलिए वह सीन मेरी यादों में हमेशा अमर रहेगा।

यह भी पढ़ें-अंकिता लोखंडे ने किया खुलासा, कहा-सुशांत से शादी के लिए मैंने कई फिल्में ठुकरा दी थी