
रणथम्भौर के बाहरी जोनों में सफारी शुरू होने के बाद एक बार फिर से रौनक लौट आई है। हाल ही में वन विभाग की ओर से रणथम्भौर के जोन नम्बर 6, 8 व 10 में सफारी को शुरू किया गया है। रविवार को पर्यटकों ने बाहरी जोनों में भ्रमण का लुत्फ उठाया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल केवल जिप्सीयों से पर्यटकों को जंगल घूमने भेजा जा रहा है। गौरतलब है कि गत दिनों भारी बारिश के कारण वन विभाग ने रणथम्भौर के बाहरी जोन में पर्यटन बंद कर दिया था।

इसके बाद मौसम में सुधार होने पर विभाग की ओर से रास्तों की समीक्षा करके तीन बाहरी जोनों में भ्रमण को एक बार फिर से शुरू किया गया है। वनाधिकारियों ने बताया कि अन्य जोनों में भी रास्तों की मरम्मत का काम किया जा रहा है। रास्तों की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद अन्य बाहरी जोनों में भी पर्यटन को एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर की सरकारी ई-मेल आईडी हैक, रिकवर में जुटी साइबर एक्सपर्ट