महात्मा गांधी अस्पताल में हुई दुर्लभ रोबोटिक लिवर रिसेक्शन सर्जरी

महात्मा गांधी अस्पताल
महात्मा गांधी अस्पताल

जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल, जयपुर में हाल ही में एक दुर्लभ और जटिल रोबोटिक लीवर रिसेक्शन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, जो मिनिमल इनवेसिव सर्जरी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस सर्जरी का नेतृत्व सेंटर फॉर डाइजेस्टिव साइंसेज के निदेशक और प्रसिद्ध लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. नैमिष एन. मेहता ने किया हैं। डॉ. नैमिष मेहता ने बताया कि चौमूं निवासी नीतु सैनी पिछले छह वर्षों से अपने लिवर में एक स्थान पर घाव के कारण अत्यधिक दर्द से पीड़ित थीं

।लेप्रोस्कोपिक ड्रेनेज सहित कई ऑपरेशन होने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिली। पहले से की गई कई ऑपरेशन के कारण, यह रोबोटिक सर्जरी और भी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। हालांकि, डॉ. मेहता और उनकी समर्पित टीम के अनुभव और सटीक सर्जिकल क्षमताओं के साथ, रोबोटिक लिवर रिसेक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सर्जिकल टीम में डॉ. विनय महाला, डॉ. मिलिंद अखानी, और डॉ. हर्षिल शाह शामिल थे। जिन्होंने इस प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मरीज को सर्जरी के तीसरे दिन छुट्टी दे दी गई और वह वर्तमान में ठीक हो रही है।