आरबीपीजी ने पूरी दुनिया में फैले राजस्थानियों को एक मंच पर लाने का काम किया है: गजेंद्र सिंह शेखावत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने लांच किया आरबीपीजी का ऐप

आरबीपीजी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित

दुबई। वैश्विक पटल पर अपनी छाप छोडऩे वाले राजस्थानी बिजनेमैन के वैश्विक संगठन राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (आरबीपीजी) से अब जुडऩा अब और आसान हो गया है दुनिया के किसी भी कोने से राजस्थानी अब सीधे तौर पर आरबीपीजी से जुड़ सकेंगे क्योंकि ग्रुप ने अपना ऐप लांच किया। एक समारोह में ऐप की लांचिंग कैबिनेट मंत्री – जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा की गई जो विशेष तौर पर इसके लिए दुबई पहुंचे थे। समारोह में तकरीबन सवा सौ लोग मौजूद रहे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आरबीपीजी ऐसा संगठन है जिसने सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में नाम कमाया और अपनी मातृभूमि राजस्थान की भलाई के लंबे समय से काम करने के साथ ही पूरी दुनिया में फैले राजस्थानियों को एक मंच पर लाने काम किया है। साथ ही मैं आरबीपीजी (राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप) का गठन (जून 2017) करने वाली राजस्थान की तीन महान शख्सियतों दिनेश कोठारी, जी आर मेहता और केसर कोठारी को धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने दूरगामी सोच के साथ यह कदम उठाया जिसका फायदा आज हर वह राजस्थानी उठा रहा है जो काम ओर बिजनेस की वजह अपनी मातृभूमि से दूर विदेश में रहा है। इसके लिए मंत्री ने ऐप बनाने पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मात्र 30 दिनों में ऐप तैयार करना बहुत बड़ा काम है जिसे आप लोगों ने संभव कर दिखाया है।

हम सब एक ही माटी में जन्मे हैं, यह मान और सम्मान कभी नहीं भूलूंगा

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि आरबीपीजी आज 870 सदस्यों का परिवार बन चुका है और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों के प्रयास से आगे जाकर ग्रुप के साथ 2000 मेम्बर जुड़ेंगे। शेखावत ने कहा कि यहां आकर मुझे अपने लोगों के बीच अपनापन महसूस हो रहा है। हम सब एक ही माटी में जन्मे हैं। यह बड़े गर्व की बात है। आपके द्वारा दिया गया मान और सम्मान कभी नहीं भूलूंगा। बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर में जन्में हैं ओर यहां से सांसद हैं।

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरबीपीजी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया

इस दौरान आरबीपीजी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सम्मानित भी किया गया। जिसे अलोक भार्गव ने अपनी नई टीम के साथ ग्रहण किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा , कामना, रेणु और भाग्यश्री ने राजस्थानी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं यूएई के मशहूर कलाकार अहमद रूकनी और भारत के कलाकार अकबर खान ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को खुद के द्वारा बनाया हुआ चित्र भेंट किया।

वन्दना जैन कलिनरी कोर्सेज़ दुबई का उद्घाटन किया

दुबई। दुबई पहुंचे केंद्रीय जलाशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने वन्दना जैन कलिनरी कोर्सेज़ दुबई का उद्घाटन किया। सपरिवार पहुंचे मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस दौरान वहां उपस्थित प्रवासी राजस्थानियों से खुलकर राजनैतिक व सरकार उपलब्धता पर चर्चा की और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । शेखावत ने इस दौरान भारतीय व्यंजन व मसालों विशेष कर रसोई में उपलब्ध मसालों की गुणवत्ता व स्वादिष्टता की दुनिया भर में हो रही पहचान की प्रशंसा की । तथा वंदना जी की उपलब्धियों व भारतीय व्यंजनों की पहचान व विस्तार में रचनात्मक योगदान को सराहा ।