RBSC ने जारी की बोर्ड परीक्षा की तारीख ओर समय, यहां पढि़ए पूरा ब्यौरा

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड की 10वी की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होकर 25 मई तक चलेंगी, तो वही 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मई से लेकर 29 मई तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं एक पाली में सुबह 8:30 से 11: 45 बजे तक होंगी।

बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 6 मई को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 11 मई को हिंदी, 15 मई को गणित, 19 मई को विज्ञान, 22 को सामाजिक विज्ञान और 25 मई को तृतीय भाषा की परीक्षा होगी।

बोर्ड ने कोरोना को देखते हुए इस साल की परीक्षा के पाठ्यक्रम में भी 40 फीसदी की कटौती की है तो वही इस साल के प्रश्नपत्र को भी पहले से सरल किया गया है जिससे परीक्षार्थियों को दिक्कत ना हो कोरोना को देखते हुए परीक्षा के आयोजन में हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही फेसमास्क और सेनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी।

Advertisement