
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने की साजिश के तहत जारी सियासी तूफान के बीच एक ओर बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में भरतपुर से विधायक ओर केंबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है साथ ही विधायक भंवरलाल को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
ऑडियो क्लिप वायरल रहे रही है जिसमें विधायकों की खरीद फरोख्त यानि हॉर्स ट्रेडिंग की बात की जा रही है।
सरकार गिराने के आरोपों के बीच अब एक ऑडियो क्लिप वायरल रहे रही है जिसमें विधायकों की खरीद फरोख्त यानि हॉर्स ट्रेडिंग की बात की जा रही है। विधायक भंवरलाल शर्मा और बिचौलिया संजय जैन के बीच यह बातचीत हो रही है। जबकि संजय जैन के माध्यम से इस बातचीत में एक जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ऑडिया वायरल, 30 विधायक होने दो, सरकार को घुटनों के बल ला दूंगा
हालांकि, ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता ओर पुष्टि अभी नहीं हुई है। विधायकों की खरीद फरोख्त की बात करते हुए ऑडिया क्लिप में भंवरलाल, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की आवाज़्ा होने का दावा किया जा रहा है।
ऑडियो क्लिप की पूरी रिकॉर्डिंग
- भंवरलाल शर्मा, विधायक और भाजपा नेता सं जय जैन की तथाकथित बातचीत हां साहब बात करवाइए
- भंवरलाल– हैलो
- संजय जैन– हां ठीक है साहब, बढ़िया हुआ, सारी बातचीत हो गई, एकदम खुल गया और
- ईब कोई शंका कोनी
- भंवरलाल– हां जी, अब ये है कि तीर भिड़ा दिए हैं अपने ने
- संजय जैन- हां ठीक है
- भंवरलाल– सरकार तो रहणी कोनी, बर्खास्त करनी पड़ेगी
- संजय जैन– हां वो तो ठीक है पर वो एक बार संख्या बल देख लेना। हमने आज ही प्रोग्राम
- किए हैं बुक, पहुंचिए आप
- भंवरलाल- हां, ठीक है
- संजय जैन- तु रं त है जे (जो) की व्यवस्था मैं आपने बताई दी, मे रे जिम्मे है, आपकी और
- गिरधारी की
- भंवरलाल– ठीक है
- संजय जैन– और में ने साहब को मैं कह दियो कि सचिन जी की तरफ से वा लिस्ट में कोनी आवै। बात बढ़िया रहे गी। आपकी बात गो पनीय रहे गी। जिहयाँ चाहवै मैं करवा रहा हूँ
- भंवरलाल– अमाउंट की बात हो गई न
- संजय जैन– हां त्हाने कल कही थी, वा बात एकदम खरी है
- भंवरलाल– ठीक है
- संजय जैन– त्हारी उम्र का पूरा ख्याल रखा जाएगा, एकदम चिंता मत करो
- भंवरलाल- सबसे वरिष्ठ मैं ही हूं सात बार को
- संजय जैन– हाँ, चिंता न करो
- भंवरलाल- ठीक है
- संजय जैन– चेतन डूडी और बलवान पूनिया का प्रयास और कर लो
- भंवरलाल- चेतन डूडी भी आसी, बलवान पूनिया भी आसी, हो सकता है रिछपाल जी का लड़का भी आ जावे
- संजय जैन– फिर तो बहुत ही बढ़िया हो जाएगा
- भंवरलाल– हां लग रहा हूं मैं
- संजय जैन– ठीक है
ऑडियो 2
भंवर लाल, शर्मा, विधायक, भाजपा नेता संजय जैन व केंद्रीय मंत्री, गजेंद्र सिंह शेखावत की तथाकथित बातचीत के अंशः कॉल स्टार्ट- हैलो, लो बात करो
- भंवरलाल– हां बोलो
- संजय जैन– अकेले ही हो ना
- भंवरलाल– हां
- संजय जैन – ठीक है, दो तीन दिन दिन में जल्दी ही संख्या पूरी हो जाएगी, 30, वा संख्या जल्दी दो तीन दिन में पूरी हो जाएगी
- भंवरलाल– होने वाली है
- संजय जैन – टूट सकै, ईब टाईम लागे कोनी
- भंवरलाल– हां, दो जगह हमारी भी बात हुई है उधर संजय जैन – हां तो उस परिस्थिति में तुम्हारा मैं ने साहब को बता दिया है कि दो जने हैं जो बहुत हैजिटे शन कर रहे हैं। उनकी डायरेक्ट आप से बात है। वो जो डिटेल देंगे, वहां वो काम है, वो तुरंत प्रभाव से हो ना चाहिए। वो बोले, संजय भाई आपने बता दिया कहीं को ई दिक्कत नहीं है, तुरंत काम होगा
- भंवरलाल– ये है
- संजय जैन – एक तो मैं आपको जानकारी पूरी दे रहा हूं। अपनी बात सारी हो रक्खी है
- भंवरलाल– हां
- संजय जैन – तो अब सचिन जी जो लिस्ट दें गे, तो आप भी कह दे ना की मे रे हिसाब से बात
- हो रखी है, मेरा नाम मत ले ना
- भंवरलाल– हां , कह दूंगा
- संजय जैन – क्योंकि बात क्रॉस नहीं होनी चाहिए
- भंवरलाल– हां, कह दूंगा
- संजय जैन – और एक अब गिरधारी जी का। रात नै, मेरी बहुत बात हुई। मैं त्हानै विश्वास में बात बताऊं कोनी, लेकिन ये म्हारी बात समझो। मैं आज तक जै राजनीति करी है, मैं म्हारे हिसाब तूँ करी है और आज मैं आया हूँ, तो मेरे हिसाब सूँ आया हूँ। ऐ बात जो मैंने थारे पे विश्वास है, थारे तक ही रह ज्यागी। थे जाणि या मैं जाणि। तो वे बहुत ज्यादा है, जो घबराहट महसूस कर रहा है
- भंवरलाल– ना, ना, कोनी (घबराहट) करनी
- संजय जैन – दोनों हो जका (जो), मेरे जिम्मे हो। थे कोई दिक्कत कोनी देणा। थे सचिन जी को कह दियो कि लिस्ट में नाम कोणि देना
- भंवरलाल- अगर दिन में संभव हो तो गजेंद्र जी से बात और करवा देना
- संजय जैन – बोलो तो अभी करवा दूं
- भंवरलाल– हां, करवा दो
- संजय जैन – बात करवा देता हूं और एक त्हाने जानकारी और दे दूं गिरधारी जी ने कहा कि मुझे एक बार गांव और जाना है। मैंने कहा अभी पांच सात दिन मत जाओ
- भंवरलाल– नहीं अभी दो तीन तो जाना कोनी
- संजय जैन – उनका अब बिल्कुल एकदम ध्यान रखो और त्हाने कहीं कोणि जाणो। अभी चार पांच दिन उनका थोड़ा ध्यान रखो
- भंवरलाल– मैं एक बार बात कर लेता हूं. अभी ये है कि मेरे पास बड़े बड़े ऑफर आने लग गए हैं रणदीप सुरजेवाला का, सीएम का कि तुम्हें पद मिलेगा। मैंने कहा कि कहीं भी रख दो, मैं निकल गया तो निकल गया
- संजय जैन – हां सही बात है। कल आपने बहुत बड़ी बात कही है। जो बात सो हो गई जिस पर गर्दन कट सकती है
- भंवरलाल– हां, जाँ कोनी सकाँ
- संजय जैन – हां, तो ठीक है, आपणी बात हो गई। दो लोगों की। आप अपने हिसाब से देख लेना। सचिन जी को कह दियो। और अभी आप चालू रखो मैं बात करवाता हूं साहब (गजेंद्र सिंह शेखावत) से कॉल पैच की गई
- गजेंद्र सिंह शेखावत– है लो
- भंवरलाल- हां जी
- गजेंद्– गजेंद्र सिंह सिंह अर्ज कर रहा हूं महाराज
- भंवरलाल- ओहो, मैं उमर में बड़ा हूं तो आर्शीवाद दे दूं। विजयी भव, विजयी भव
- गजेंद्र- बिल्कुल साहब, आपके आर्शीवाद से विजयी होते हैं
- भंवरलाल– सारा मामला, एक दो दिन में संख्या पूरी हो जाएगी
- गजेंद्र– बस एक बार संख्या पूरी हो जाए, फिर हम यहां से भेज देंगे। अब तो क्या है कल मैंने भी संजय जी से बात की। अपने को 8-10 दिन तो इधर ही रहना है। राज तो 15 दिन तक बाड़े में तो रह नहीं सकता। जैसे ही लोगों को छोड़ देंगे लोग इधर आ जाएंगे
- भंवरलाल– ये बात मैं भी समझता हूं कि होटल से राज चालै कोनी
- गजेंद्र– हां
- भंवरलाल– और संख्या बल है नहीं
- गजेंद्र- हां, संख्याबल है कोनी
- भंवरलाल– बाकी वो आपकी बात सं जय से हो गई होगी आपकी
- गजेंद्र– हूं, हूं, हूं
- भंवरलाल– मेरा लिस्ट में नाम कोनी
- गजेंद्र– हू ं
- भंवरलाल– मैं ने उसको कह दिया है
- गजेंद्र– हां वो मै ं कर लू ं गा
- भंवरलाल– हां वो देख लेना, ठीक है
- गजेंद्र– हां ठीक है हुकुम
- भंवरलाल- हां ठीक है