
जयपुर। कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई ) की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित रियल एस्टेट एक्सपो 2025 के तीसरे दिन भी उत्साह चरम पर रहा। प्रदेशवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी पसंद की प्रॉपर्टी का चयन किया। जिससे आयोजन स्थल पर खासी भीड़ देखने को मिली। गत दो दिनों में 5000 से अधिक रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए हैं। एक्सपो में 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिनमें फ्लैट्स, प्लॉट्स, विला और कमर्शियल स्पेस शामिल हैं। ऑन द स्पॉट बुकिंग पर भारी डिस्काउंट और लकी ड्रॉ कूपन जैसी योजनाओं ने लोगों की दिलचस्पी को और बढ़ाया है। शनिवार को किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी एवं मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने शिरकत कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान के चेयरमैन गोपाल गुप्ता, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, महासचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, कनविनयर गिर्राज अग्रवाल, को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता व अमित विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने कहा की “ऐसे आयोजनों से आमजन को घर खरीदने की सुलभ सुविधा मिलती है और साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता व जागरूकता को भी बढ़ावा मिलता है। यह एक्सपो जयपुर ही नहीं, समूचे राजस्थान के रियल एस्टेट इकोसिस्टम को गति देने वाला साबित हो रहा है।” मोटिवेशनल स्पीकर एवं बिजनेस कोच सोनू शर्मा ने बताया कि “रियल एस्टेट केवल ईंट-पत्थर का कारोबार नहीं है, यह सपनों को आकार देने की प्रक्रिया है। जब हम घर बनाते हैं, तो सिर्फ दीवारें नहीं उठतीं — एक परिवार का भविष्य, उसकी सुरक्षा और उसका आत्मविश्वास खड़ा होता है। ऐसे आयोजनों से न केवल लोगों को बेहतर विकल्प मिलते हैं, बल्कि उन्हें एक बेहतर जीवन की दिशा भी मिलती है।”
एक्सपो की सफलता से उत्साहित क्रेडाई राजस्थान के को-कनविनयर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि जयपुर जैसे विकसित होते शहर में अब ईको-फ्रेंडली और ग्रीन बिल्डिंग्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि आज लगभग हर नया प्रोजेक्ट सेल्फ सस्टेनेबल डेवलपमेंट, ग्रीन टेक्नोलॉजी, और स्मार्ट होम ऑटोमेशन जैसे पहलुओं पर केंद्रित है। सिर्फ प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट ही नहीं, बल्कि बजट-फ्रेंडली बिल्डिंग्स में भी इन माइलस्टोन्स को अपनाया जा रहा है, ताकि मिडल क्लास परिवार भी वैसा ही स्मार्ट, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण अनुभव कर सकें, जैसा कि उच्च वर्ग की परियोजनाओं में संभव होता है।
एक्सपो में 50+ स्टॉल्स पर 400+ प्रॉपर्टी मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं, जिनमें फ्लैट्स, विला, फार्म हाउस, दुकान और प्लॉट शामिल हैं। वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक, कम बजट से प्रीमियम रेंज में हर ग्राहक के लिए विकल्प मौजूद हैं। ऑन द स्पॉट बुकिंग पर आकर्षक ऑफर्स और छूट, साथ ही ऑन साइट विजिटिंग सुविधा भी दी जा रही है। एक्सपो में विजिटर्स के लिए म्यूज़िक, लाइव एंटरटेनमेंट और फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध हैं, जो पूरे अनुभव को यादगार बना रहे हैं। यह एक्सपो 20 अप्रैल 2025 तक आमजन के लिए खुला रहेगा। इसका आयोजन वर्धमान ग्रुप, पंजाब नेशनल बैंक, भव्या ग्रीन, त्रिमूर्ति कॉलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स तथा ईसीई एलिवेटर्स (बिरला ग्रुप) के सहयोग से किया जा रहा है।