
नई दिल्ली। भारत लॉन्च से पहले चाइना में रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी इंडिया में 16 जनवरी को लेकर आ रही है। इसमें कलर बदलने वाला बैक डिजाइन दिया गया है। 16 डिग्री से कम टेंपरेचर होने पर फोन का कलर बदल जाता है। रियलमी के लेटेस्ट फोन को डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए IP69, IP68 और IP66 रेटिंग मिली हुई है। इसमें पावर के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000 mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की पूरी डिटेल।
रियलमी 14 प्रो+ की चाइना में कीमत
रियलमी 14 प्रो+ स्मार्टफोन को चाइना में CNY 2,599 (30,500 रुपये लगभग) में लॉन्च किया गया है। यह कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के लिए है। फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी वेरिएंट में भी आता है। फोन Glided White और Sea Rock Gray कलर में आया है। चाइना में इसकी सेल लाइव हो चुकी है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- फोन में 6.83 इंच 1.5K curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2800 X 1272 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1.07 बिलियन कलर्स, 3840Hz PWM डिमिंग और 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर- इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जिसे Adreno GPU के साथ जोड़ा गया है।
स्टोरेज- फोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आया है।
ओएस- फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन पर चलता है।
कैमरा- Realme 14 Pro+ में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलता है, जो 3x जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी- इसमें 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स- इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP69, IP68, और IP66 रेटिंग है। फोन स्टीरियो स्पीकर के साथ लॉन्च हुआ है।
भारत में जल्द लॉन्च होगी सीरीज
रियलमी 14 प्रो सीरीज को चार कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है, जो कि पर्ल व्हाइट, साबर ग्रे, बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक हैं। बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक कलर सिर्फ भारत के लिए एक्सक्लूसिव होंगे। नए लाइनअप को दुनिया के पहले कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग डिजाइन और ट्रिपल फ्लैशलाइट के साथ लाया जा रहा है।