नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली नंबर वन कंपनी रियलमी अपने पहले 5जी स्मार्टफोन एक्स-50 को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने वाली है। चीनी न्यूज पोर्टल गिज्मोचाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 7 जनवरी 2020 के दिन स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी। वहीं, रियलमी ने भी फोन की लॉन्चिंग की जानकारी पर मुहर लगा दी है।
इससे पहले रियलमी एक्स-50 5जी डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हुई थी, जिनमें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी का मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने भी इस फोन के कई टीजर जारी किए थे।
कंपनी ने अब तक एक्स-50 5जी डिवाइस की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, असल कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी। सूत्रों की मानें तो कंपनी इस फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखेगी।