
नई दिल्ली। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि आदिकाल में अमृत वितरण के दौरान असुरों को मोहित करने के लिए भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। इसके लिए हर साल वैशाख महीने में मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। धार्मिक मत है कि एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। अगर आप भी भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन भक्ति भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।