
दो सरकारी साधारण बीमा कंपनियां, न्यू इंडिया एश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने कुन्नूर में हुए वायुसेना हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले सीडीएस बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर व सात अन्य अफसरों के ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट (जीपीए) बीमा दावों का भुगतान रिकॉर्ड 30 मिनट के अंदर कर दिया।
रावत व सात अन्य अफसरों के दावे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस व बिग्रेडियर लिद्दर के दावे का भुगतान न्यू इंडिया एश्योरेंस ने किया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सत्यजीत त्रिपाठी ने बताया कि 10 दिसंबर को बैंक से जानकारी मिलते ही न्यूनतम कागजी कार्यवाही के साथ ही भुगतान कर दिया गया।

रावत समेत आठ अफसरों का बीमा एसबीआई जीपीए पॉलिसी के तहत था। पीएनबी की पॉलिसी वाले दो अन्य अफसरों के दावों का भी भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-भारत में पिछले 24 घंटे में 7350 नए मामले सामने आए, 202 लोगों की हुई मौत