अलीम डार ने रचा इतिहास, वन-डे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड किया अपने नाम

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने इतिहास रच दिया है। अलीम डार ने वन-डे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अंपायरिंग करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आज पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमें अंपायरिंग करते हुए अलीम डार ने ये खिताब अपने नाम किया है।

52 वर्षीय अलीम डार का करियर के तौर पर यह 210वां मैच है। दूूसरे नंबर पर रूडी कर्टजन हैं, जिन्होंने 209 मैचों में अंपायरिंग की है। इसके बाद बिली बोडेन का नाम आता है, जिन्होंने 200 मैचों में अंपायरिंग की है।

चौथे नंबर पर स्टीव बकनर हैं, जिन्होंने 181 मैचों में और पांचवे नंबर पर डेरिल हार्पर और साइमन टॉफेल हैं, इन्होंने 174 मैंचों में अंपायरिंग की है।

अलीम डार ने पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

ऐसे में अलीम डार के नाम सबसे ज्यादा वनडे और टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का साझा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अलीम डार अब तक 132 टेस्ट, 210 वनडे और 46 टी20 मैच में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं।