पीजीटी के तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती, डेढ़ लाख से ज्यादा सैलरी

पीजीटी
पीजीटी

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग  (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 अप्रैल 2023 से आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई 2023 तक है।

आयु-सीमा

पीजीटी
पीजीटी

झारखंड पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा एक जनवरी, 2023 को 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही ऊपरी आयु में छूट सरकारी मानदंडों के अनुसार लागू है।

शैक्षिक योग्यता और शुल्क

आवेदकों के पास बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये का आवेदन शुल्क लागू है।

पदों का विवरण और वेतन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3120 स्नातकोत्तर शिक्षक, जिसमें नियमित (2,855) और बैकलॉग (265) रिक्तियों को को भरा जाएगा।इसके लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन मीट्रिक स्तर 8 (47,600-1,51,100 रुपये) है।

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन शुरू होने की तारीख 05 अप्रैल 2023
  • आवेदन की आखिरी तारीख 04 मई 2023
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 06 मई 2023
  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आखिरी तारीख 08 मई 2023
  • फॉर्म संशोधन की तिथियां 10 से 12 मई 2023

परीक्षा पैटर्न

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा सीबीटी आधारित होगी। यह परीक्षा एक ही चरण में ली जाएगी। मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे और यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रत्येक परीक्षाओं की अवधि 3 घंटे की होगी। पेपर-1 परीक्षा में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि पेपर-2 परीक्षा स्नातकोत्तर स्तर की होगी। पेपर-1 100 अंक का होगा और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि पेपर-2 का पूर्ण अंक 300 अंक का होगा और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।

यह भी पढ़ें : अमित को मिली रीच मीडिया फैलोशिप