रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी पदों पर भर्ती, 5वां चरण 4 मार्च से होगा शुरू

रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का 5वां चरण 4 मार्च से शुरू होगा। 27 तक चलने वाले इस चरण में देशभर में 19 लाख अभ्यर्थी की बैठेंगे। परीक्षा से 4 दिन पहले अभ्यर्थियों के ई-कॉल लेटर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

आरआरबी की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 5वें चरण के फस्र्ट स्टेज में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन 4 , 5, 7 ,8, 9, 11, 12, 13, 14 , 21 और 27 मार्च को होगा। राजस्थान में यह परीक्षा 9 शहरों में 46 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में प्रतिदिन आयोजित होगी।

आरआरबी की ओर से अभ्यर्थियों के परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। साथ ही एससी-एसटी कैंडिडेट के लिए फ्री ट्रैवलिंग अथॉरिटी जारी की जा चुकी है। परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले अभ्यर्थी अपने ई कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे, जिसमें परीक्षा शहर भी प्रदर्शित किए गए होंगे।

यह भी पढ़ें-राज्य की विद्युत कंपनियों में कुल 2 हजार 370 पदों पर सीधी भर्ती