
धौलपुर। रेडक्रॉस सोसायटी की जिला समिति की बैठक जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी आपदा के समय जहाँ जरूरत होती है वहाँ आगे बढ़कर सहयोगी संस्था के रूप में मानव जिंदगी को बचाने में भूमिका निभाती रही है। इसके अलावा कोविड महामारी के दौर में टीकाकरण अभियान में भी आगे रही है। समिति का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य वैक्सीनेशन कार्य के साथ-साथ रक्तदान में भी कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जिला स्तर के अतिरिक्त ब्लॉक स्तर पर भी समिति की शाखा बनाने के लिए कहा। सबसे पहले उपखंड बाड़ी में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य बनाकर कार्यालय खोला जाएगा। इसके बाद जिले में अन्य उपखंड स्तर पर भी सदस्य बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी जन समुदाय में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करें। जिससे जिले में टीकाकरण को लेकर 18 से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन के प्रति रुझान बढ़े। उन्होंने जिले में अपने स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान रेडक्रॉस सोसयटी का प्रथम कर्तव्य है।
समिति जिला अस्पताल के सहयोग से अपने स्तर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं से रक्तदान के लिए सम्पर्क कर प्रेरित करें। उन्होंने ब्लड डोनेशन का डाटाबेस एवं डिमांड और सप्लाई के बारे में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति रक्त के अभाव में अपनी जान न गवाएँ इसके लिए बढ़ चढ़कर युवाओं को भाग लेना चाहिए। प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में वल्र्ड फस्र्टएड दिवस मनाया जाता है।
इस दिवस पर रेडक्रॉस सोसाइटी के बैनर तले जनजागरूकता, ब्लड डोनेशन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, उपखंड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज, पूर्व आरपीएससी चैयरमैन डॉ. राधेश्याम गर्ग, सीएमएचओ डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल, आयुर्वेद अधिकारी कासिमपुर डॉ. विनोद गर्ग, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रोहिल सरीन, विमल भार्गव, डॉ. केके गर्ग, डॉ. अनिल बंसल, नरेंद्र तोमर, वीर शैलेन्द्र सिंह, सुनील गर्ग, माहिर हसन, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक पंकज शुक्ला, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।