पूर्व मंत्री गोपाल केसावत ने लिखा सीएम को पत्र, डीओपी परिपत्र अनुसार प्रतीक्षा सूची की मांग

रीट भर्ती 2016 प्रकरण

जयपुर । पूर्व राज्य मंत्री व कांग्रेसी नेता गोपाल केसावत ने रीट भर्ती 2016 की प्रतीक्षा सूची हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा हैैं। प्रेषित पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है कि उक्त भर्ती में अंग्रेजी विषय के 826 तथा गणित-विज्ञान के 877 पद आज तक रिक्त पड़ेे हैं। जबकि निदेशालय ने डीओपी (कार्मिक विभाग) के प्रतीक्षा सूचि संबंधी 13 जनवरी 2016 के विशेष सर्कुलर की अवहेलना की है जिससे उक्त भर्ती की नियमानुसार एक बार भी प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हो पाई हैं।

केसावत ने मुख्यमंत्री से उक्त परिपत्र को लागू करवाते हुए नियमानुसार प्रतीक्षा सूची जारी करवाकर प्रदेश के बेरोजगारों को संबल प्रदान करने की मांग की है । गौरतलब है कि निदेशालय स्तर पर उक्त भर्ती प्रक्रिया में नियमों को ताक पर रखा गया है जिससे आज तक यह भर्ती लंबित हैं। इधर निदेशालय ने हाई कोर्ट की एकल व डबल पीठ के निर्णयों को भी लागू नहीं किया है। प्रदेश के हजारों बेरोजगार लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पीढ़ा प्रकट कर रहें हैं। उक्त मामले में शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा कई बार विभागीय स्तर की मीटिंग ले चुके हैं।