
पुष्प गुच्छ भेंट कर दी शुभकामनाएं, जयपुर के चौमूं के रहने वाले हैं रमेश कुमार रावत
जलतेदीप, जयपुर। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर रमेश कुमार रावत ने सिक्किम के नवनियुक्त राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
प्रोफेसर रावत जयपुर के चौमूं के रहने वाले हैं। प्रोफेसर रावत ने गैंगटोक मे राजभवन में महामहीम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से भेंट की। उन्होंने महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से आशर्वाद लिया एवं उन्हें राज्यपाल बनने की शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर रावत ने महामहिम राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर को खादआ पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट किया। उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित देश के राष्ट्र गीत का फोटो फ्रेम और एवं मूमेंटो भी भेंट किया। इस अवसर पर प्रोफेस्सर रमेश कुमार रावत की पत्नी सविता देवी रावत एवं पुत्र लीलाधर रावत भी उपस्थित थे।