
जयपुर। प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द बीटल्स’ पर आधारित एक अनूठी पुस्तक ‘रबर बैंड – द बीटल्स ऑन सॉन्ग’ का विमोचन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में लेखिका सुधा मदीरा और बीटल्स के समर्पित प्रशंसक एवं पब्लिसिस्ट जगदीप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान रबर बैंड के अन्य सदस्य डुडले और कैरोलीन भी मंच पर मौजूद रहे। इस अवसर पर जगदीप सिंह ने बताया कि किस तरह बैंड ने 10 वर्ष (1960-1970) की छोटी सी अवधि में ही एक्सपेरिमेंट्स के जरिए खुद को विकसित किया। उनकी लोकप्रियता आज भी कायम है।‘रबर बैंड’ की प्रस्तुति में बीटल्स के सदाबहार क्लासिक्स जैसे ‘हे जूड’, ‘हियर कम्स द सन’, ‘आई वांट टू होल्ड योर हैंड’ और ‘ए हार्ड डेज़ नाइट’ शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों को झूमने और गाने पर मजबूर कर दिया।
पुस्तक के बारे में
‘रबर बैंड – द बीटल्स ऑन सॉन्ग’, एक अनोखी कॉफी-टेबल पुस्तक है, जो 349 बीटल्स के गाने के शीर्षकों को एक आकर्षक कहानी में रचनात्मकता के साथ पिरोती है, जिसमें कल्पना और दिलचस्प ऐतिहासिक तथ्यों का संगम है।