श्री चंडमार्तंड पॉकेट पंचांग का विमोचन

रामद्वारा
रामद्वारा

जोधपुर। 2025 के श्री चंडमार्तंड पंचांग का विमोचन बड़ा रामद्वारा के संत श्री राम प्रसाद जी रामस्नेही द्वारा किया गया इस अवसर पर संत रामप्रसाद जी रामस्नेही ने कहा कि यह पंचांग पिछले 25 से अधिक वर्षों से प्रकाशित हो रहा है जोधपुर का नाम ज्योतिष के क्षेत्र में बड़े सम्मान से लिया जाता है यह पंचांग लोगों को सनातन संस्कृति से जोड़े रखता है रामद्वारा

रामद्वाराचौघडिया, राहुकाल, एकादशी, पूर्णिमा,अमावस्या तिथियो का ज्ञान व्रत,उत्सव, पर्वों का ज्ञान ग्रहों का परिभ्रमण जैसी चीज आम व्यक्ति अपनी जेब में हाथ डालकर देख सकता है पंचांग के संपादक पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने बताया कि ज्योतिष मनुष्य के जन्म से पूर्व से लेकर मृत्यु के पर्यंत तक का शास्त्र है और इसका ज्ञान हर व्यक्ति को तिथि,व्रत,उत्सव, चौघड़िया, राहु काल जैसी सामान्य बातों का ज्ञान होना चाहिए पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी ने कहा की यह पंचांग इसमें मिल का पत्थर साबित होगा