‘मुझे रिलीज करना पैसे से जुड़ा मामला नहीं था’

'Releasing me was not a matter related to money'
'Releasing me was not a matter related to money'

IPL नीलामी से पहले पंत ने किया खुलासा

नई दिल्ली । भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खुलासा किया है कि आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम से उन्हें रिलीज करना पैसे से जुड़ा मामला नहीं था।

चोट के कारण 2023 के संस्करण से बाहर रहने के बाद तीन सत्रों तक कप्तानी करने वाली फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए पंत ने सुनील गावस्कर की राय का खंडन किया, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया था कि रिटेंशन फीस पर असहमति के कारण यह कदम उठाया गया था और दिल्ली उन्हें टीम में वापस चाहेगी। पंत ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “मेरे रिटेंशन का मतलब निश्चित रूप से पैसे से नहीं था।”

स्टार स्पोर्ट्स पर दिल्ली की नीलामी रणनीति के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “देखिए नीलामी की गतिशीलता पूरी तरह से अलग है, इसलिए हमें नहीं पता कि यह कैसे होगा, लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली निश्चित रूप से ऋषभ पंत को अपनी टीम में वापस चाहेगी।