
कोरोनाकाल में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का जलवा बरकरार है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती दूसरी रिटेल कंपनी बन गई है।
डेलॉय की ग्लोबल रिटेल पावर हाउसेज 2021 रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इस रिपोर्ट में रिलायंस रिटेल ग्लोबल स्तर पर 53वें स्थान पर रही है। पिछले साल रिलायंस रिटेल की 56वें स्थान पर रही थी।
ग्लोबल लिस्ट में अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट इंक टॉप पर रही है। वॉलमार्ट एक बार फिर पहले स्थान पर काबिज पाने में कामयाब रही है। अमेजन डॉट कॉम की रैंकिंग में सुधार हुआ है और वह ग्लोबल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही है।

अमेरिका की ही रिटेल कंपनी कोस्टो होलसेल कॉरपोरेशन एक स्थान पिछड़ते हुए तीसरे स्थान पर रही है। वहीं, जर्मनी की रिटेल कंपनी स्वार्ज गु्रप ऑफ जर्मनी ग्लोबल रैंकिंग में चौथे स्थान पर रही है।