शेयर बाजार में डोला रिलायंस का सिंहासन, दो दिन में निवेशकों के डूबे हजारों करोड़

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आरआईएल, reliance
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आरआईएल, reliance

भारतीय बिजनेस क्षेत्र की सबसे बड़ी और कामयाब कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले कई दिनों से शेयर मार्केट में बुरा प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने पिछले दिनों में लगातार गिरते शेयरों के कारण काफी नुकसान उठाया है।

इस वजह से निवेशकों को सिर्फ दो दिन में 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। सिर्फ बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भाव करीब 52 रुपये या 2.64 फीसदी कम हो गया। फिलहाल, रिलायंस का एक शेयर भाव 1914 रुपये के स्तर पर है। आपको यहां बता दें कि सोमवार यानी 4 जनवरी को रिलायंस का शेयर भाव 1990 रुपये के स्तर पर था।

इस हिसाब से करीब 80 रुपये प्रति शेयर की गिरावट आई है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल भी अब लुढ़क कर 12,13,464 करोड़ रुपये रह गया है।

ये गिरावट ऐसे समय में आ रही है जब हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 40 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने पूर्ववर्ती रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयर कारोबार में कथित गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की है।