स्कूल विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान

चूरू। कस्बे के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भामाशाह अभिनंदन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। अध्यक्षता सीबीईओ सुभाषचंद्र ढाका ने की। मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी निसार अहमद तथा विशिष्ट अतिथि भामाशाह हंसराज बोथरा, सुशीला बोथरा, रणजीत सिंह धायल थे।

कार्यक्रम में स्कूल विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य देवकरण सिंह ने बताया कि भामाशाह हंसराज बोथराम ने 14 कम्प्यूटर, प्रिंटर व फर्नीचर के लिए चार लाख रुपए, भामाशाह रणजीत सिंह धायल ने एक लाख 21 हजार रुपए का सहयोग चारदिवारी के लिए दिया है।

तारानगर विकास एसोसिएशन के माध्यम से अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने होनहार विद्यार्थियों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी। इसके तहत प्रत्येक पंचायत से एक जरूरतमंद विद्यार्थी को हजार रुपए दिए गए। एसोसिएशन की ओर से 10 विद्यार्थियों की 4 सालों तक की संपूर्ण फीस दी गई है । कोरोना काल में पिता को खोने वाले दो विद्यार्थियों को 11-11 हजार की सहायता दी गई।

भामाशाह प्रकाश सुराणा व श्रवण धायल ने भी प्रोत्साहन राशि व शिक्षण सामग्री प्रदान की। किशोर सुराणा, सेनि प्रधानाचार्य डूंगरराम गोदारा, विधि सलाहकार विकास कुमार, विजय सहारण, सोमवीर पूनिया, चंद्रप्रकाश, नानू खां, राकेश कुमार, दीनदयाल, कमला चौधरी, मुकेश लता, रोशन मीणा, सुमन, अनिता, मंजू बुडानिया, जयसिंह मोगा, हरदेवाराम आदि मौजूद थे। संचालन भागचंद किरोड़ीवाल ने किया।

सीनियर स्कूल में शौचालय निर्माण का शिलान्यास

स्कूल में भामाशाह की ओर से शौचालय निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। बिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता अध्यक्ष मुरारीलाल सरावगी की ओर से करवाए जा रहे निर्माण का प्रतिनिधि कमल कुमार शर्मा व बाबूलाल सैनी ने विधिवत पूजा कर आधारशिला रखी। प्रधानाचार्य देवकरण सिंह ने भामाशाह व ट्रस्ट का आभार जताया।

यह भी पढ़ें-केडिट एवं सब जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाडियों ने गोल्ड समेत जीते 3 पदक, एक खिलाड़ी का हुआ खेलो इंडिया में चयन