जल अपव्यय पर लगाम व जन जागरूकता अभियान का मूल ध्येय

  • जल चेतना अभियान का हुआ आगाज
  • वार्ड संख्या 10 में खुले पेयजल नलों पर लगाएं वाॅल, आमजन से की समझाईश

बाड़मेर। बाड़मेर शहर में पेयजल के खुले नलों से व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम को लेकर शनिवार को स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट परिवार नई दिल्ली शाखा-बाड़मेर एवं सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में जल चेतना अभियान का आगाज हुआ। जल चेतना अभियान का आगाज पार्षद हरीश सोनी, पार्षद दिनेश भंसाली एवं अभियान संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में महावीर स्वामी जिनालय के सामने की गली वार्ड संख्या 10 से हुआ। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जलदाय विभाग, नगर उपखण्ड के सहायक अभियन्ता श्री जयराम मेघवाल ने अभियान की प्रशंसा करते हुए अभियान में पूर्ण सहयोग की बात कही ।

अभियान के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जल चेतना अभियान के माध्यम से प्रारम्भिक तौर पर वार्ड संख्या 09 एवं 10 में खुले पेयजल नलों पर वाॅल लगाने का कार्य शनिवार को प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत् प्रथम दिन रोहिडा, महावीर सर्किल एवं वांकल माता मन्दिर की गली में खुले पेयजल नलों पर वाॅल लगाने का कार्य किया गया । इस अभियान की मोहल्लेवासियों ने सहराना करते हुए भरपूर सहयोग किया। अमन ने कहा कि प्रथम चरण में वार्ड संख्या 10 के रोहिडा, पाड़ा, महावीर सर्किल के आसपास के ईलाकों में खुले पेयजल नलों को दुरस्त करने का कार्य किया जायेगा। जल अपव्यय पर लगाम व जन जागरूकता अभियान का मूल ध्येय है ।

अभियान के दौरान वार्ड संख्या 10 के पार्षद हरीश सोनी ने कहा कि सबको पेयजल की उपलब्धता करवाने एवं पेयजल के अपव्यय को रोकने में यह अभियान बहुत ही कारगर साबित होगा। तथा इससे आमजन को सीधा फायदा मिलेगा ।

वार्ड संख्या 9 के पार्षद दिनेश भंसाली ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति आमजन में चेतना व जागरूकता लेने के प्रयास करना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में यह जल जागरूकता अभियान वार्ड संख्या 09 व 10 को जल अपव्यय की प्रवृति से मुक्त करेगा तथा जल संरक्षण के लिए यह वार्ड एक आदर्श मिसाल होंगें।

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस व भारतीय स्टेट बैंक के बीच एमओयू

जल चेतना अभियान में स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट परिवार नई दिल्ली शाखा-बाड़मेर एवं सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ-साथ इस दौरान सम्पतराज बोथरा, मदनलाल जैन, मनोज सिंघवीं, नरेश सिंघवीं, उम्मेदसिंह, पवन मालू पटूडा, पंकज वड़ेरा, दिनेश बोथरा, जगदीशचन्द मालू, बाबुलाल पारख, हितेष बोथरा, राहुल बोथरा आदि कार्यकर्ता एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

Advertisement