
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एन्फोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यूपीएससी ने EO/AO एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in’ पर जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
यूपीएससी की ओर से ईपीएफओ ईओ/एओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई, 2023 को किया गया था। परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था, जो कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित किए गए थे। वहीं, अब परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यह नतीजे पीडीएफ मोड में रिलीज किए गए हैं, जिसमें कैंडिडेट्स के रोल नंबर और अभ्यर्थी का नाम शामिल हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे सिंपल स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से नतीजे देख सकते हैं।
यूपीएससी ईपीएफओ ईओ, एओ 2024 परिणाम देखने लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
यूपीएससी ईपीएफओ ईओ, एओ 2024 परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। अब यहां, होमपेज पर नया क्या है लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने UPSC EPFO EO, AO 2024 रिजल्ट लिंक खुलकर आ जाएगा। रिजल्ट की जांच करें। साथ ही इसका प्रिंटाउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
इन तारीखों में आयोजित हुए थे इंटरव्यू
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए इंटरव्यू शेड्यूल पिछले साल यानी कि 2023 में अक्टूबर में जारी किया गया था। वहीं, 4, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29, नवंबर और 2, 3, 4, 5 एवं 6 दिसंबर 2024 को साक्षात्कार आयोजित किया गया था। यह सेशन दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था। पहली पाली सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12 बजे से कंडक्ट कराया गया था। वहीं, अब नतीजो का एलान किया गया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 418 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक यूपीएससी वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। इससे इतर यूपीएससी की ओर से सीडीएस और एनडीए, एनए 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई थी। इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म 1 जनवरी, 2025 तक भराए गए थे। वहीं, अब अप्रैल में एग्जाम कंडकट कराया जाएगा।